हमारे बारे में
पहले के म.प्र. और विदर्भ कलेक्टरेट्स (मुख्यालय, नागपुर) से अलग कर इंदौर कलेक्टरेट्स (मुख्यालय, इंदौर) का गठन 21.07.1977 को किया गया । इस आयुक्तालय का अधिकार क्षेत्र पूरे म.प्र., अर्थात म.प्र. और अब का छत्तीसगढ़ है, तक बढ़ाया गया । हालांकि, बाद में 01.07.91 को मध्य प्रदेश राज्य के पूर्वी भाग को इंदौर आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र से पृथक करके नए रायपुर आयुक्तालय का गठन किया गया था।
इसके अलावा 16.07.97 को म.प्र. के मध्य भाग को अलग करके इंदौर-॥ (मुख्यालय भोपाल) आयुक्तालय की स्थापना की गई । इसके बाद इंदौर के अधिकार क्षेत्र से सतना डिवीजन को भोपाल के साथ जोड़ दिया गया । अब, रायपुर आयुक्तालय का अधिकार क्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य है ।
वर्तमान में, जीएसटी लागू होने से और नए उज्जैन सी जी एस टी आयुक्तालय का गठन हो जाने के बाद अब इंदौर आयुक्तालय का क्षेत्राधिकार इंदौर और देवास के जिले हैं ।
आयुक्त की डेस्क से
हमारे करदाताओं की सुविधा के लिए चल रहे प्रयासों के रूप में इंदौर आयुक्तालय की वेबसाइट का यह उन्नत संस्करण प्रस्तुत करते हुये प्रसन्नता हो रही है । जीएसटी की शुरूआत के साथ ही, अप्रत्यक्ष कराधान के क्षेत्र में एक प्रतिमान परिवर्तन आया है । मुझे विश्वास है कि करदाताओं और व्यापार और उद्योग जगत इस वेबसाइट से लाभान्वित होंगे और अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया और सुझाव हमें अवश्य देंगे । इंदौर आयुक्तालय के सभी कार्यालय अपने सभी करदाताओं को सर्वोच्च स्तर की करदाता सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नया क्या है !
नागरिक अनुभाग
वित्त मंत्रालय में केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड, भारत के संघ में अप्रत्यक्ष करों, जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क और सेवाकर, के करारोपण और संग्रह का प्रबंध करने और वस्तुओं और सेवाओं के सीमावर्ती आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए सर्वोच्च निकाय है । प्रदान कि जा रही अपनी सेवाओं कि गुणवत्ता में सुधार के लिए, बोर्ड ने इस नागरिक चार्टर को तैयार करने का निर्णय लिया है । यह चार्टर हमारे मिशन और उन मूल्यों और मानदंडों की घोषणा है, जो केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, और सेवाकर नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए बनाए गए हैं .....अधिक पढ़ें
जी एस टी सेवा केन्द्र
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क मुख्यालय
नाम एवं पदनाम - श्री ए. के. तिवारी, अधीक्षक
डाक का पता – पोस्ट बॉक्स नं. 10, माणिक बाग पैलेस, इंदौर
मो. नं. - 9589710666
फैक्स नं। - 0731-2470898
ई-मेल: gsthelpdeskindore@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - I
नाम एवं पदनाम - श्री आकाश हड़के, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – कॉर्पोरेट हाउस, नियर ट्रेज़र आइलैंड, आर एन टी मार्ग, इंदौर
मो. नं. - 9827208123
फैक्स नं. - 0731-2493643
ई-मेल - gstindorediv1@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - II
नाम एवं पदनाम - श्री के. पी. रंजन, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – सी जी ओ काम्प्लेक्स, वाइट चर्च, इंदौर
मो. नं. - 9425073869
फैक्स नं. - 0731-2493643
ई-मेल - gstindorediv2@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - III
नाम एवं पदनाम - श्री प्रेम शंकर, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – प्लॉट नं. 61, इन्फ्रोन्ट ऑफ़ गबरडीएल इंडस्ट्री, देवास
मो. नं. - 9827075433
फैक्स नं. - 07272-258097
ई-मेल - gstindorediv3@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - IV
नाम एवं पदनाम - श्री भारत वर्मा, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – सी जी ओ काम्प्लेक्स, वाइट चर्च, इंदौर
मो. नं. - 9893288244
फैक्स नं. - 0731-2493643
ई-मेल - gstindorediv4@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - V
नाम एवं पदनाम - श्री अविनाश जोशी, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – सी जी ओ काम्प्लेक्स, वाइट चर्च, इंदौर
मो. नं. - 9993015160
फैक्स नं. - 0731-2493643
ई-मेल - gstindorediv5@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - VI
नाम एवं पदनाम - श्री संदीप गोयल, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – सी जी ओ काम्प्लेक्स, वाइट चर्च, इंदौर
मो. नं. - 9893310553
फैक्स नं. - 0731-2493643
ई-मेल - gstindorediv6@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - VII
नाम एवं पदनाम - श्री सुरेश नायर, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – सी जी ओ काम्प्लेक्स, वाइट चर्च, इंदौर
मो. नं. - 9826036780
फैक्स नं. - 0731-2493643
ई-मेल - gstindorediv7@gmail.com
सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग - देवास
नाम एवं पदनाम - श्री भारत भूषण, सुपरिन्टेन्डेन्ट
नाम एवं पदनाम - श्री प्रेम शंकर, सुपरिन्टेन्डेन्ट
डाक का पता – प्लॉट नं. 61, इन्फ्रोन्ट ऑफ़ गबरडीएल इंडस्ट्री, देवास
मो. नं. - 9425061650
फैक्स नं. - 07272-258097
ई-मेल - gstindorediv8@gmail.com
समाचार





